24 अगस्त – फरीदाबाद : राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद में छात्राओं एवं स्टॉफ सदस्यों के लिए करोना की कोविडशील्ड वैक्सीन की पहली एवं दूसरी डोज के लिए महाविद्यालय में 25 अगस्त दिन बुधवार को कैंप लगाया जाएगा । जिसमें सेक्टर 8 फरीदाबाद इएसआई से डॉक्टरों की टीम द्वारा वैक्सीन लगाई जाएगी
प्राचार्या डाण् सुनिधि ने बताया कि महाविद्यालय में परीक्षाओं के साथ दाखिला प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ऐसे में जिन स्टॉफ सदस्यों एवं छात्रओं को करोना वैक्सीन नहीं लगी है । उनके लिए इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें छात्राओं के परिजन एवं महाविद्यालय के आस पास के लोग भी इस कैंप में आकर वैक्सीन लगवा सकेंगे । इसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड साथ लेकर आना होगा । कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से होगा ।