Friday, June 2, 2023

Latest Posts

ग्रेफ़ा व नहरपार मोर्चा का “समस्या हमारी-समाधान आपका” अभियान का प्रारम्भ

19 अगस्त-फरीदाबाद | ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन ओफ़ आर॰डबल्यू॰ए॰ व नहर पार विकास मोर्चा के द्वारा आज “समस्या हमारी समाधान आपका” मुहिम की शुरुआत की गयी जिसके अंतर्गत माह में दो दिन सोसाययटीज़, कोलोनी व गावों की समस्याओं को लेकर जन प्रतिनिधियों से मुलाक़ात कर अपनी समस्या को उनके समक्ष समाधान के लिए रखा जाएगा. इसी कड़ी में बुधवार को ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन ओफ़ आर॰डबल्यू॰ए॰ व नहरपार विकास मोर्चा के प्रतिनिधियों ने फ़रीदाबाद के विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता से मुलाक़ात की व बुढेना, भरत कॉलोनी व इंद्रा कॉम्प्लेक्स की कई समस्याओं से अवगत कराया , जैसे की बुढेना के शमशान घाट के मे रास्ते में रूकावट, शेड की कमी, ट्रैन्स्फ़ॉर्मर में टूटी लाइन का सड़क पर पड़े होना, जोहड के पानी का बाहर गन्दगी फैलाना व सूइज की निकासी की कमी के कारण गंदे पानी का सरकारी स्कूल के सामने व अंदर पानी का जमा होना , बिजली विभाग के कर्मचारियों का फ़ोन बंद रहना व फ़ोन ना उठाना आदि शामिल है. विधायक ने अपने स्टाफ़ को ज़रूरीं दिशा निर्देश जारी किए , बिजली विभाग के एस॰डी॰ओ॰ को भी आवश्यक निर्देश दिए व अपने पूरे सहयोग का आश्वासन दिया.

ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन ओफ़ आर॰डबल्यू॰ए॰ ने पार्क इलीट प्रीमीयम सॉसाययटी में बिजली के कनेक्शन, ग्रीवन्स कमेटी में ग्रेटर फ़रीदाबाद के नुमाइंदे, बी॰पी॰टी॰पी॰ बिल्डर से सम्बंधित सारी ग्रेटर फ़रीदाबाद की सॉसाययटी की समस्याओं के समाधान के लिए ज़िला स्तर पर एक हाई पावर कमेटी बनाने व एफ़॰एम॰डी॰ए॰ में ग्रेटर फ़रीदाबाद में रहने वाले व्यक्ति को मनोनीत करने की माँग के साथ साथ यह भी माँग उठाई की डी॰आई॰पी॰आर॰ विभाग द्वारा प्रतिमाह ग्रेटर फ़रीदाबाद में चलने वाले इंफ़्रास्ट्रक्चर प्राजेक्ट्स की प्राग्रेस की जानकारी प्रकाशित की जाए ।

ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन की तरफ़ से कन्फ़ेडरेशन के प्रधान श्री निर्मल कुलश्रेष्ठ व नहर पार विकास मोर्चा की ओर से अध्यक्ष अरुण भारतीय व दिनेश चंदिला व सुश्री शेरी सक्सेना, पारस भारद्वाज, आर॰डबल्यू॰ए॰ पार्क इलीट प्रीमीयम के प्रधान श्री अवनिंदरा तिवारी, अधिवक्ता व सेवा निव्रत विंग कमांडर सत्येंद्र दुग्गल , बुढेना, भरत कॉलोनी, इंद्रा कॉम्प्लेक्स के प्रतिनिधियों ने विधायक को अपने अपने क्षेत्रों व कालोनियों से सम्बंधित समस्याओं की जानकारी दी ।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.