Wednesday, June 7, 2023

Latest Posts

बुधवार को भी 18 से 45 व 45+ सभी आयु के पत्रकारों को भी किए जाएंगे वैक्शीनेशन

17 अगस्त – फरीदाबाद : सिविल सर्जन डा. विनय गुप्ता ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि आज रविवार को जिला में 7836 लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्शीन की डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि जिला फरीदाबाद की जनता को बिना किसी डर के वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। टीकाकरण से स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता,कोविशील्ड व कोवैक्सीन का एक समान प्रभाव है।सीएमओ डाँ विनय गुप्ता ने बताया कि कल बुधवार को खेल परिसर सैक्टर-12 मे मीडिया के लोगों को भी वैक्शीनेशन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि टीकाकरण करवाने के लिए अब पहले की अपेक्षा ज्यादा उत्साह जिला में देखा जा रहा है।उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ हमें कोविड-19 प्रोटोकोल नियमों की भी शत- प्रतिशत पालना करनी चाहिए। यह वैक्सीन शत-प्रतिशत सुरक्षित एवं नोवल कोराना वायरस के बचाव के लिए प्रभावी है।

पहली वैक्शीनेशन के बाद दूसरी वैक्शीनेशन 12 से 16 सप्ताह में लगवाने पर ईम्युनिटी पावर ओर भी बेहतर कारगर साबित हो रही है।जिला की जनता स्वैच्छा टीकाकरण करवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वे भी वैक्सीन लगने के बाद भी प्रोटोकोल नियमों की पालना जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टैंसिग व सैनीटाईजेशन नियमित रूप से करते रहे और वैक्शीन अवश्य लगवाए। डाँ राजेश श्योकंद ने बताया कि जिला में अब तक 13760384 लोगों को वैक्शीनेशन की डोज लगाई गई हैं। इनमें पहली डोज 1057184  और दूसरी डोजके 318900 लोगों को वैक्शीनेशन किया गया है। उन्होंने बताया कि आज मंगलवार को 7836 लोगों को वैक्शीन की  डोज लगाई गई है। डाँ राजेश श्योकंद ने बताया कि 18 अगस्त बुधवार को प्रातः10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक 18 वर्ष की अधिक आयु और 45+ आयु के सभी लोगों को प्रथम व द्वितीय डोज वैक्शीनेशन किए जाएंगे। उन्होंने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि खेल परिसर/ स्टेडियम सेक्टर- 12, नागरिक अस्पताल बीके, पुलिस लाइन सेक्टर- 31 व सेक्टर -17, सामुदायिक केंद्र ईपीएफ कार्यालय सेक्टर -15, कुम्हारवाड़ा बल्लभगढ़, सीकरी पीएचसी, कमाऊ मंदिर पर्वतीय कॉलोनी,खेड़ी कलां सीएचसी, पीपीसी एनएच-3, राहुल कॉलोनी में और निजी अस्पताल क्यूआरजी मेडिकेयर लिमिटेड, एशियाई अस्पताल, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, सर्वोदय अस्पताल सेक्टर- 19,एशियाई फिदेलिस अस्पताल सेक्टर- 88,शंकर मेडिकेयर हॉस्पिटल, निम्स सेक्टर- 23, संतोष अस्पताल, फरीदाबाद मेडिकल सेंटर, सुप्रीम अस्पताल में 18 से 45 व 45+ आयु के सभी लोगों कोरोना संक्रमण बचाव के लिए प्रथम व द्वितीय डोज वैक्सीनेशन की जाएगी।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.