Wednesday, June 7, 2023

Latest Posts

रक्तदान देश का सम्मान, में महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र द्वारा 51 यूनिट संग्रहित

16 अगस्त-फरीदाबाद | महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र फरीदाबाद द्वारा तीसरा रक्तदान शिविर फरीदाबाद में रक्तदान सप्ताह के अंतर्गत सैनिक कॉलोनी शिव मंदिर में 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगाया गया जिसमे विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपना सहयोग दिया और 51 यूनिट का रक्तदान थैलासीमिया और गर्भवती महिलाओं के लिए एकत्रित किया गया, शिविर में सबसे पहले रक्तदान सर्वोदय हॉस्पिटल के कैंसर विशषज्ञ डॉ सुमंत गुप्ता ने भी अपना रक्तदान कर केम्प की शुरुवात की और सभी को कैंसर और थैलासीमिया बच्चो के लिए  निरंतर रक्तदान करते रहना चाहिए

इस कार्यक्रम में  विशेष रूप से मुख्य अतिथि पूर्व स्पेशल चीफ सेक्रेटरी हरियाणा सरकार आईएएस डॉ सुनील गुलाटी द्वारा ध्वजारोहण किया गया और उसके बाद उन्होंने भी अपना 63 वा रक्तदान कर सभी को प्रोत्साहित किया और कहा कि रक्तदान से ज्यादा बड़ा दान और कोई नहीं है रक्तदान कर हम थैलासीमिया और अन्य बहुत से बीमार व्यक्तियो को जीवन दान दे सकते है

बड़खल से विधायिका सीमा त्रिखा ने और वरिष्ठ समाज सेवी वीर अजीत सिंह पटवा ने डॉ सुनील गुलाटी का स्वागत करते हुए बताया कि महावीर इंटरनेशनल शुरू से ही सेवा में अग्रसर रही है और निरंतर लगाए जा रहे रक्तदान शिविरों से फरीदाबाद में रक्त की कमी को दूर करने में पूरी तरह समर्पित है

कार्यक्रम में *रक्तदान देश का सम्मान विषय पर एक चित्रकारी और लेख लिखने की प्रतियोगिता* भी आयोजित की  गयी जिसमे अलग अलग आयु वर्ग के बच्चो ने भाग लिया और 7 विजेता घोषित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया

महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र चेयर पर्सन शिखा अरोरा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र के द्वारा निरंतदार रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे है आज के स्वतत्रंता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर और चित्रकारी प्रतियोगिता रखी गयी जिसमे सभी संस्थाओं और सहयोगियों ने बहुत सहयोग किया आज रोटरी ब्लड बैंक   मिडटाउन के सहयोग से प्रत्येक डोनर और विजेता बच्चो को उनकी  फोटो के साथ एक मग दिया गया जिससे उनकी स्मृति हमेशा रक्तदान के प्रति बानी रहे

महावीर इंटरनॅशनल के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक ब्लड और थैलासीमिया और फरीदाबाद डोनर्स क्लब के फाउंडर वीर उमेश अरोरा  ने बताया कि आज ये शिविर के द्वारा फरीदाबाद में हमारे क्लब की 10 साल की सेवा पूर्ण हुई साथ ही  महावीर इंटरनेशनल के द्वारा 08  अगस्त से 15 अगस्त रक्तदान सप्ताह  के रूपमें मनाया जा रहा है इसमें देश भर में 100 से ज्यादा रक्तदान  शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे फरीदाबाद में २ शिविरों का आयोजन किया गया और 82 यूनिट ब्लड एकत्रित किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से रोटरी ब्लड बैंक् से भूटानी जी, दीपक प्रशाद, अंजू भड़ाना, अंजू चौधरी, महाबीर सिंह, वीरा निधि अरोरा, नीरू पवन, प्रतिभा अरोरा, सीमा अरोरा, श्वेता तिवारी, आशा भाटिया, शैफाली गर्ग, प्रवीण चौधरी,  राकेश अरोरा,  अभिनव जैन, करण, अमित वधवा, सुनील मस्ता, अमित रात्र,  रोबिन त्यागी, गौरव कांत, शुशांत, संदीप चन्दन, विनोद अरोरा, शशि कांत, विकास गुप्ता, प्रदीप सिंह, संजीव सेठी, राजीवसेठी, हनीश भाटिया, अन्य बहुत से साथियो ने साथ दिया और रक्तदान भी किया

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.