13 अगस्त – फरीदाबाद : सच्ची देशभक्ति एक ऐसा सद्गुण है जिस पर सभी को गर्व होता है,हमारा सबसे पुनीत कर्तव्य देश की अखंडता , गौरव और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर देना है |देशभक्ति से ओत-प्रोत होकर मातृभूमि के लिए अनेक कष्टों को उठाने वाले तथा आत्म बलिदान करने वाले वीर स्वतंत्रता सैनानियों की याद में डीपीएसजी फरीदाबाद में स्वतंत्रता दिवस केशुभ अवसर पर दिनांक १३अगस्त २०२१ को देशभक्ति पर आधारित अंतर-विद्यालय आभासी कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की भावना का संचार करना था, प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया |
प्रथम श्रेणी में कक्षा प्रेप से कक्षा दो तक के विद्यार्थी , द्वितीय श्रेणी में कक्षा तीन से कक्षा पाँच तक के विद्यार्थी तथा तृतीय श्रेणी में कक्षा छह से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया,सभी छात्रों ने अत्यंत जोश व उल्लास के साथ अपनी-अपनी कविता के माध्यम से देशभक्ति व वीर सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना को प्रदर्शित किया छात्रों की प्रतिभा की सभी श्रोताओं ने मुक्तकंठ प्रशंसा की तथा आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया|
“ लहू देकर तिरंगे की बुलंदी को संवारा है ,
फरिश्ते तुम वतन के हो तुम्हें सजदा हमारा है |”