12 अगस्त-बल्लभगढ़ : श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय कन्या महाविद्यालय बल्लभगढ़ के प्रागंण में आज पुस्तकालय दिवस के अवसर पर पुस्तकालय जगत के जनक एस०आर० रंगनाथन को याद किया गया और उनके जन्म दिवस पर प्राचार्या कृष्णा श्योराण और सभी प्राध्यापकों ने पौधारोपण किया | जिसमे कई प्रकार के छाँयादार पौधे लगाए गये। इस अवसर पर प्राचार्या कृष्णा श्योराण ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए और मानव जीवन को बचाने के लिए पेड़ – पौधे लगाना अति आवश्यक है | पेड़ ना केवल हमें शुद्ध हवा प्रदान करते हैं बल्कि पर्यावरण को भी सुन्दर एवं स्वच्छ बनाते हैं। पेड़ – पौधे जीवन का आधार हैं। यदि पेड़ – पौधे नहीं रहेंगे तो पृथ्वी से मानव जीवन समाप्त हो जायेगा | इस अवसर पर प्राचार्या कृष्णा श्योराण के अतिरिक्त सभी प्राध्यापकगण डॉ.सपना नागपाल,डॉ.सपना सचदेवा, ऊषा दहिया, रमनप्रीत कौर, डॉ.ऋचा, सौरभ त्रिपाठी, शिवानी यादव, चन्द्रशेखर, भावना कौशिक, डॉ.धर्मवीर , रानी उपस्थित रहे |
Latest Posts
RELATED ARTICLES
Latest Posts
Don't Miss
Stay in touch
To be updated with all the latest news, offers and special announcements.