27.1 C
Delhi
Thursday, March 23, 2023

Latest Posts

नेहरू काॅलेज में मनाया गया राष्टीय पुस्तकालय दिवस

12 अगस्त – फरीदाबाद : पं0 जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में आज राष्टीय पुस्तकालय दिवस अत्यंत हर्श एवं उल्लास से मनाया गया।इस अवसर पर वृक्षारोपण, पुस्तक प्रदर्षनी, पोस्टर प्रदर्षनी और जीवन को
समृद्ध और संवेदनषील बनाने में पुस्तकों और पठन-ंउचयपाठन पर चर्चा मुख्य
आकर्षण थे। राजकीय महिला महाविद्यालय फरीदाबाद की प्राचार्या डाॅ0
सुनिधि इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में सुषोभित थी। साथ ही
डाॅ0 रितिका, डाॅ0 अर्चना तथा डाॅ0 सुषील वर्मा विषिश्ट अथिति
के रूप में उपस्थित थे। राष्टीय पुस्तकालय दिवस भारतीय पुस्तकालय
विज्ञान के प्रणेता डा0 एस0 आर0 रंगानाथन की वर्शगांठ के अवसर पर
मनाने की पुण्य प्रथा इस वर्ष से आरम्भ की गई है।

इस अवसर पर मुख्य अथिति डाॅ0 सुनिधि, विषिश्ट अथितियों तथा महाविद्यालय
परिवार ने पौधा रोपण किया। पुस्तक प्रदर्षनी में 200 से अधिक नई
पुस्तकें प्रर्दषित की गई, इनमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा लिखी
गई पुस्तकें भी शामिल थी। लगभग 50 पोस्टरों द्वारा पुस्तकों,
पुस्तकालयों तथा पुस्तकों की दुनिया के आकर्षण तथा महत्व के
प्रेरक योगदान पर उक्तियां, विचार तथा उद्धरण कलात्मक रूप से प्रदर्षित किए
गए जिन्हें दर्षकों ने भरपूर सराहा दिया।मुख्य अथिति डाॅ0 सुनिधि ने स्वरचित कविता के साथ कार्यक्रम में अपने
हस्ताक्षर दर्ज किए। साथ ही डाॅ0 नीर कंवल, डाॅ0 अमृता श्री, डाॅ0
दुर्गेष तथा पूनम ने भी अपनी पसंदीदा कविताएं सां-हजया की।
महाविद्यालय के प्राचार्य, डाॅ0 महेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा भेजे बधाई
संदेष में समस्त महाविद्यालय परिवार को पुस्तकों के संसार का अभिन्न
अंग बन कर स्वयं और अपने साथियों के लिए परस्पर प्रगतिशील वातावरण
बनाने पर बल दिया।
सभी दर्षकों द्वारा समस्त पुस्तकालय विभाग की भरपूर प्रशंसा की गई।
और वीना, डाॅ0 उशा अरोडा, अनुज कालिया, हरि राम तथा रविन्द्र ने दर्षकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में अरूण लेखा ने समस्त महाविद्यालय परिवार की ओर से अथितियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में तरूण अरोडा,डाॅ0 सविता डूडेजा, डाॅ0 प्रोमिला काजल, डाॅ0 विजया श्रीधर, डाॅ0 राजेन्द्र, डाॅ0 भूपेन्द्र मल्होत्रा, डाॅ0 शालिनी मल्होत्रा, डाॅ0 शालिनी शर्मा , डाॅ0 शशी तथा डाॅ0 विशाल सिंह ने विषेश योगदान दिया है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.