Friday, June 2, 2023

Latest Posts

खुशी एक एहसास और रोटरी ने बच्चों में बांटी खुशियां

10 अगस्त-फरीदाबाद | रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन ने टीम खुशी एक एहसास संस्था के साथ मिलकर सूरजकुण्ड रोड़ के डिलाईट गार्डन में स्लम क्षेत्रों के लगभग 100 ज़रूरतमंद बच्चों में फूड पैकेट और स्टेशनरी का सामान वितरित किया। इस मौके पर क्लब के प्रधान ललित हसीजा, सचिव सचिन जैन, कोषाघ्यक्ष सतेन्द्र सिंह छाबड़ा, पंकज गर्ग, डॉ.आशीष वर्मा तथा टीम खुशी एक एहसास संस्था के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस मौके पर बच्चों ने बेहद सुन्दर कविताएं सुनाई और हंसी मजाक के चुटकुले सुनाकर सभी को लोट पोट कर दिया। क्लब प्रधान ललित हसीजा ने कहा कि इन ज़रूरतमंद बच्चों की सेवा करके आज उन्हें व क्लब को बहुत खुशी मिली है। उन्होनें कहा कि स्टेशनरी पाकर बच्चे बहुत खुश नजर आए। बच्चों ने यह वादा भी किया कि वे पढ़ाई लिखाई की तरफ ध्यान देगें और पढ़ लिखकर अच्छा नागरिक बनेगें। उनका साथ देते हुए, सचिन जैन व सतेन्द्र सिंह छाबड़ा ने कहा कि यह बच्चे देश का भविष्य हैं। यदि हम इन्हें आगे नहीं बढ़ाएगें तो भला और कौन बढ़ायएगा। यह सभी बच्चे बहुत प्रतिभाशाली है।

आयोजित कार्यक्रम में विजयलक्ष्मी राघवन, हेमा जांगिड़, डिम्पल वर्मा, विभा खोसला, गुनीत कौर, सुरूची जैन, पंकज गर्ग, आशीष वर्मा एवं सचिन खोसला मौजूद थे।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.