28 जुलाई-नई दिल्ली(श्रीनाथ सात्विक)| हाल ही में रीयलमी ने जी.टी मास्टर एक्स्प्लोरर एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च किया था। वैसे यह फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन इस फोन को लोगों ने काफी पसंद किया है। गिजमोचाइना (Gizmochina) की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में इसे ग्राहकों की इतनी शानदार प्रतिक्रिया मिली कि 1 सेकेंड में ही 114 करोड़ रुपये के फोन बिक गए।
चीन में पहली सेल का रिएक्शन
पहली सेल मंगलवार (27 जुलाई, 2021) को थी। रिपोर्ट के मुताबिक, सेल शुरू होने के पहले ही सेकेंड में 100 मिलियन युआन (करीब 114 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार किया।
फीचर्स
रीयलमी जी.टी मास्टर एक्स्प्लोरर एडिशन दो वेरिएंट में आता है। फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 32,000 रुपये) और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,102 युआन (करीब 35,500 रुपये) है। इसमें 7 जीबी की वर्चुअल मेमोरी भी मिलती है। फोन में डुअल स्पीकर्स, वी.सी लिक्विड कूलिंग और हीट कम करने के लिए स्पेशल कॉपर अलॉय डिजाइन मिलता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी
फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सप्पोर्ट करती है।