25 जुलाई-नई दिल्ली(प्रधुम्न कौशल) | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार को) रेडियो प्रोग्राम मन की बात के माध्यम से 79वीं बार देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी मन की बात में देश के विभिन्न राज्यों में आई बाढ़, ओलंपिक और देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों पर बात कर रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दो दिन पहले की कुछ अद्भुत तस्वीरें, कुछ यादगार पल अब भी मेरी आंखों के सामने हैं। इसलिए इस बार ‘मन की बात’ की शुरुआत उन्ही पलों से करते हैं। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को तिरंगा लेकर चलते देखकर मैं ही नहीं पूरा देश रोमांचित हो उठा। पूरे देश ने जैसे एक होकर अपने इन योद्धाओं से कहा- विजयी भव, विजयी भव।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब ये खिलाड़ी भारत से गए थे तो मुझे इनसे गप-शप करने का, उनके बारे में जानने और देश को बताने का अवसर मिला था। ये खिलाड़ी, जीवन की अनेक चुनौतियों को पार करते हुए यहां पहुंचे हैं। आज उनके पास आपके प्यार और सपोर्ट की ताकत है। इसलिए आइए मिलकर अपने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दें, उनका हौसला बढ़ाएं।
पीएम मोदी ने कहा कि 15 अगस्त को राष्ट्रगान से जुड़ा एक आयोजन होने जा रहा है। सांस्कृतिक मंत्रालय की कोशिश है कि इस दिन ज्यादा से ज्यादा भारतवासी मिलकर राष्ट्रगान गाएं। इसके लिए एक वेबसाइट भी बनाई गई है- राष्ट्रगान डॉट इन। इस वेबसाइट की मदद से आप राष्ट्रगान गाकर, उसे रिकॉर्ड कर पाएंगे, इस अभियान से जुड़ पाएंगे। मुझे उम्मीद है, आप, इस अनोखी पहल से जरूर जुड़ेंगे।