24 जुलाई-चंडीगढ़(प्रधुम्न कौशल)| टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन भारत ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। 49 किलो वेट लिफ्टिंग वर्ग में मीराबाई चानू ने सिल्वर और पहला मैडल जीता।
चानू ने रचा इतिहास
मीराबाई चानू ओलंपिक में सिल्वर मैडल जीतने वाली पहली वेट लिफ्टर बनीं, उन्होंने क्लीन एंड जर्क में कुल 202 किलोग्राम और स्नैच में 87 किलोग्राम भार उठाकर सिल्वर मैडल जीता।
भारत ने 21 साल बाद वेट लिफ्टिंग में मैडल जीता है।इससे पहले, कर्णम मालेश्वरी ने 2000 सिडनी ओलंपिक में देश के लिए वेट लिफ्टिंग में ब्रोंज मैडल जीता था।
प्रधान मंत्री मोदी ने वेट लिफ्टर मीराबाई चानू को सिल्वर मेडल जीतने के बाद बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है।