Friday, June 2, 2023

Latest Posts

राज कुंद्रा के फंसने के बाद शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया ये पोस्ट, जानिए क्या लिखा

23 जुलाई-मुंबई(प्रधुम्न कौशल) | सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी केस में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं और पूरे मामले के मास्टरमाइंड माने जा रहे राज कुंद्रा के अलग-अलग कारनामे सामने आ रहे हैं। इसी बीच उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके सबका ध्यान खींचा है। राज कुंद्रा के फंसने के बाद शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह पहली पोस्ट स्टोरी में शेयर किया है।

कही इतनी बड़ी बात


इस इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शिल्पा शेट्टी एक मैसेज देती हुई नजर आ रही है। शिल्पा शेट्टी ने अमेरिकन ऑथर जेम्स थर्बर का एक कोट लिखा है, ‘गुस्से में पीछे मुड़कर न देखें या डर में आगे न देखें, बल्कि जागरूकता में चारों और देखें।’

पोस्ट में दिखा हौसला


शिल्पा शेट्टी की पोस्ट में आगे लिखा, ‘हम उन लोगों पर गुस्सा होते हैं जिन्होंने हमें चोट पहुंचाई है। जो निराशाएं हमने महसूस की हैं, जो दुर्भाग्य हमने सहा है। हम इस आशंका के डर में रहते हैं कि हम अपनी जॉब खो सकते हैं, किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं या किसी अपने की मौत से दुखी हो सकते हैं। हमें जिस स्थान पर रहने की आवश्यकता है, वह यहीं है। अभी जो हो रहा है या क्या हो सकता है, उसे उत्सुकता से नहीं देख रहा है बल्कि पूरी तरह से जागरूक है कि क्या है। मैं गहरी सांस लेता हूं, यह जानकर खुशी होती कि मैं जिंदा हूं। मैं अतीत में चुनौतियों का सामना कर चुका हूं और भविष्य में चुनौतियों से सामना करुंगा। आज मुझे अपना जीवन जीने में विचलित होने की जरूरत नहीं है।’

क्या है प्रोजेक्ट ‘ख्वाब’


अब राज कुंद्रा एक ईमेल से राज कुंद्रा के डर्टी पिक्चर प्रोजेक्ट ‘ख्वाब’ का खुलासा हुआ है, जिसके जरिए पॉर्न की लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी प्लानिंग की गई थी। इसके लिए बकायदा सिनोप्सिस भी तैयार किया गया था और इस सिनोप्सिस में 10 मुद्दों पर चर्चा की गई थी।

कैमरा एंगल से लेकर एक-एक सीन की जानकारी


14 अगस्त 2020 को शाम के 5 बजकर 25 मिनट पर पारस रांधवा और ज्योति ठाकुर नाम के दो लोगों को ईमेल भेजा गया है। ईमेल में Hotshot के कॉन्टेंट हेड की ओर से लिखे गए विवरण में प्रोजेक्ट ‘ख्वाब’ को लेकर सिलसिलेवार जानकारी दी गई है। इसमें शूटिंग कैसे होगी? कैमरा किस एंगल पर रहेगा, जिससे लाइव स्ट्रिमिंग करने वाले आर्टिस्ट को ज्यादा से ज्यादा दिखा सकें। OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्राइबर को बढ़ाया जा सके। ये सभी जानकारियां ईमेल में दी गई हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री को किस तरह से बोल्ड और न्यूड होना है, ईमेल में यह भी बताया गया है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.