23 जुलाई- नई दिल्ली(अपेक्षा माथुर)। पेगासस जासूसी मामले पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनका फोन टैप किया गया है, इसलिए इस मामले की न्यायिक जाँच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मेरी निजता का मामला नहीं है बल्कि जनता की आवाज पर आक्रमण है, साथ ही उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है।
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट और राफेल की जाँच को रोकने के लिए पेगासस का प्रयोग किया गया है। गृहमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए और नरेंद्र मोदी पर न्यायिक जाँच होनी चाहिए क्योंकि इसका ऑथराइजेशन पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ही कर सकते हैं। ये सरकार की तानाशाही है। उन्होंने कहा कि पेगासस एक हथियार है और इस हथियार का निर्माण इजरायली सरकार करती है, वो इसका प्रयोग आतंकवादियों के खिलाफ करती है। राहुल गांधी ने कहा कि मेरा फोन टेप हो रहा है,यह मुझे मालूम है लेकिन मैं डरता नहीं हूँ और ना ही मुझे इससे फर्क पड़ता है।’
तो वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पेगासस का इस्तेमाल मोदी सरकार ने देश के नेताओं, बिजनेसमैन और पत्रकारों के खिलाफ किया है, उन्होंने इस हथियार का इस्तेमाल हिंदुस्तान की संस्थाओं और लोकतंत्र के खिलाफ किया है। अगर सरकार को शर्म है तो घोषणा करे कि वो न्यायिक जाँच करवाएगी।’ आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने पेगासस मामले की न्यायिक जाँच की मांग को लेकर गुरुवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन किया था।
सरकार ने किया इंकार
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद भारत सरकार की ओर से इसपर आधिकारिक बयान जारी करके इसे सिरे से खारिज किया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि किसी के भी फोन को अनाधिकृत तरीके से लोगों के फोन को टैप नहीं किया गया है। रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों का कोई आधार नहीं है और यह तथ्य से दूर और बकवास है। हालांकि सरकार की इस सफाई को विपक्ष ने मानने से इंकार कर दिया है और वो लगातार इस मामले पर सरकार को घेरने में लगी है।