20 जुलाई-फरीदाबाद | शहीद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तिगांव में “वृक्ष लगाओ विश्व बचाओ” मुहिम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना कि दोनों इकाइयों के द्वारा महाविद्यालय परिसर में फलदार व छायादार वृक्ष लगाए गए। जिसमें इकाई के स्वयंसेवक छात्रों ने अपनी अहम भूमिका निभाई एवं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ एमके गुप्ता के निर्देशन में वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न किया गया। महाविद्यालय प्रशासनिक प्रभारी डॉ संध्या सूद ने बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगाते हुए संदेश दिया कि वृक्ष लगाने से ही हम विश्व को बचा सकते हैं।
महाविद्यालय के समस्त साथियों का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ बलराम आर्य एवं डॉ निधि गर्ग द्वारा किया गया।इस अवसर पर डॉ शशि कुमार, सविता, अंजलि तेवतिया, सुमन जांगड़ा, कामायनी, कुसुम, अनीता, चित्रा गर्ग कविता सैनी, दीप्ति,सत्य प्रकाश, योगेश डागर कृष्ण कुमार, सुनील, मनोहर एवं खुशहाल सिंह सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।