20 जुलाई-फरीदाबाद। जल शक्ति अभियान योजना को अधिकारी गंभीरता से लेकर इस सम्बंध में अपने से जुड़े कार्य दायित्वो का निर्वाह पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से करें। यह दिशा-निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर मान ने आज जल शक्ति अभियान योजना के अंतर्गत आयोजित समीक्षात्मक बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान योजना सरकार की अत्यंत महत्वकांशी योजना है और इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई कोताही अधिकारी द्वारा ना बरती जाए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने से जुड़े कार्य दायित्व का निर्वाह हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करें और सम्बंधित रिपोर्ट को समय रहते उन्हे अवगत कराते रहे ताकि सरकार को रिपोर्ट समय रहते भिजवाई जा सके ओर इस संबंध में आने वाली संबंधित परेशानियों से अवगत कराएँ l जिससे कि समस्याओं का समाधान करवा कर जनहित में इस योजना को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके। उन्होंने योजना के प्रभावी रूप से क्रियान्यवयन के सभी उपायों को अपनाने और इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने वाले भी अधिकारियों को निर्देश दिए। जिसमें नुक्कड़ नाटक, जिग्गल, वॉल पेंटिंग, स्लोगन, रेडियो इंटरव्यू जैसे प्रचार-प्रसार के माध्यमों को अपनाने बारे भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम, पंचायत, वन, शिक्षा सहित संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे इस संबंध में कार्य योजना बनाकर जल शक्ति अभियान को सफल बनाने में अपना सफल योगदान दें।
Latest Posts
RELATED ARTICLES
Latest Posts
Don't Miss
Stay in touch
To be updated with all the latest news, offers and special announcements.