20 जुलाई- नई दिल्ली। रिचर्ड ब्रैनसन के अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाले पहले अरबपति बनने के कुछ दिन बाद ही अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस भी अंतरिक्ष की उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे जेफ बेजोस अपने क्रू के साथ अंतरिक्ष की सैर पर निकलेंगे। बेजोस के साथ तीन अन्य लोग भी अंतरिक्ष में जा रहे हैं, जिसमें उनके भाई मार्क बेजोस भी शामिल हैं। ये उड़ान बेजोस की कंपनी ब्लू ऑरिजन (Blue Origin) के न्यू शेपर्ड रॉकेट के जरिए भरी जाएगी।
ये ब्लू ऑरिजन की पहली एस्ट्रोनोट फ्लाइट होने वाली है, जिसे पश्चिमी टेक्सास के लॉन्च साइट वन से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। एक बार अंतरिक्ष में जाने पर कैप्सूल रॉकेट से अलग हो जाएगा और लोग ग्रेविटी के बिना वाले वातावरण को महसूस कर पाएँगे। इस 11 मिनट की अंतरिक्ष यात्रा पर बेजोस के भाई मार्क बेजोस भी जा रहे हैं। वहीं, इस यात्रा पर जाने वाली 82 वर्षीय वॉली फन्क अंतरिक्ष में जाने वाली दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति भी बन जाएगी। दूसरी ओर 18 वर्षीय ओलिवर डेमेन अंतरिक्ष में जाने वाले सबसे युवा व्यक्ति बन जाएँगे। फिलहाल ये सभी लोग ब्लू ऑरिजन के ‘एस्ट्रोनोट विलेज’ में ठहरे हुए हैं।