Wednesday, June 7, 2023

Latest Posts

राज्य शिक्षक अवार्ड 2021 के लिए आवेदन आमंत्रित

20 जुलाई-फरीदाबाद। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले योग्य शिक्षकों से राज्य शिक्षक पुरस्कार-2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से आरंभ कर दी है। योजना के तहत राज्य स्तर पर सेकंडरी शिक्षा में 20 पुरुष व 20 महिलाएँ एवं प्राथमिक शिक्षा के तहत 25 पुरुष व 25 महिला शिक्षकों को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने बताया कि हरियाणा के सेकेंडरी शिक्षा विभाग ने राज्य शिक्षक पुरस्कार-2021 के लिए योग्य शिक्षकों से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 19 जुलाई से आवेदन आमंत्रित करने शुरू कर दिए है। आवेदनकर्ता शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस लिंक    http://14.192.19.188/Stateaward2021/  पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। उपरोक्त लिंक पर स्वयं नामांकन करने के लिए आवेदक-शिक्षक का पासवर्ड एवं ओटीपी उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही प्राप्त होगा। आवेदनकर्ता शिक्षक अपना पूरा विवरण तीन एमबी की पीडीएफ फाइल के साथ लिंक पर अपलोड कर सकता है। इससे अधिक एमबी की फाइल होने पर उसे गूगल ड्राइव पर अपलोड करना होगा। शिक्षक फाइल को अपलोड करने से पहले उसमें फेरबदल कर सकेंगे। अगर लिंक या पोर्टल में कोई तकनीकी दिक्कत आती है तो शिक्षक विभाग की ईमेल आईडी [email protected] पर अपनी शिकायत कर सकते हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने बताया कि शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://schooleducationharyana.gov.in/ पर पुरस्कार के लिए निर्धारित मापदंड व अन्य विस्तृत जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षकों का चयन पहले से अधिक एकरूपता और पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। शिक्षकों के नाम की सिफारिश के लिए सरकार ने जिला स्तरीय समितियों को खत्म कर दिया है। अब शिक्षकों के नाम की सिफारिश स्कूल शिक्षा निदेशालय मुख्यालय स्तर पर ही समितियों का गठन करेगा। शिक्षकों को पुरस्कार के दावे के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.