18 जुलाई- फरीदाबाद। पर्वतीय कालोनी निवासी हरिओम ने अपनी बेटी की शादी के लिए घर के सामने गली में जलभराव होने की समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को 16 जुलाई को ट्वीट किया था।
जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए नगर निगम आयुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर यथासंभव समस्या के समाधान के लिए आदेश दिए। तीन दिन मौके पर नगर निगम की टीम मौजूद रही। फलस्वरूप रविवार को बेटी कुमकुम की शादी धूमधाम से सम्पन्न हुई।
दरअसल, हरिओम निवासी पर्वतीय कालोनी गली नम्बर 78 हाऊस नम्बर 2085 ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर अपनी बेटी की शादी में 18 जुलाई को गली में जलभराव होने की समस्या के समाधान के लिए ट्वीट किया था। इसी पर गौर करते हुए एमसीएफ के अधिकारियों द्वारा तुरंत मौके पर पहुँचकर वहाँ काम शुरू कर दिया। बाकायदा शादी सम्पन्न होने तक जेई सागर शर्मा की मौके पर मौजूद रहने की ड्यूटी लगाई और जलभराव को तुरंत टैंकर के माध्यम से बाहर निकाल दिया गया। प्रशासन की मुस्तैदी से आज शादी-विवाह सम्पन्न हुआ।
जिसपर हरिओम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट पर तुरंत एक्शन ले कर कार्य करवाया है।