16 जुलाई- नई दिल्ली(अपेक्षा माथुर)। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का 75 वर्ष की उम्र में कार्डियक अटैक से निधन हो गया है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता सुरेखा सीकरी ने ‘बधाई हो’ में दादी के किरदार से जमकर सुर्खियाँ बटोरी थी और दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थी। इसके अलावा सुरेखा सीकरी ने ‘बालिका वधू’ में दादी सा का किरदार निभाया था जिसे खूब पसंद किया गया था। सुरेखा सीकरी के परिवार ने उनके निधन की जानकारी दी है। सुरेखा को दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था। सुरेखा सीकरी को पहली बार पिछले साल सितंबर में ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था। कुछ दिन हॉस्पिटल में रखने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।
सुरेखा सीकरी का बचपन
सुरेखा सीकरी का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ और उनका बचपन अल्मोढ़ा और नैनीताल में बीता। उनके पिता एयरफोर्स में थे और मम्मी टीचर। 1971 में सुरेखा नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से पास आउट हुईं। मुंबई जाने से पहले लंबे समय तक उन्होंने एनएसडी के साथ काम किया। 1989 में उन्हें संगीत नाटक अकेडमी अवार्ड से भी नवाजा गया था।
सुरेखा सीकरी के अवॉर्ड और फिल्में
सुरेखा सीकरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1978 की फिल्म किस्सा कुर्सी का से की थी। यही नहीं उन्हें तमस (1988), मम्मो (1995) और बधाई हो (2018) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका था। सुरेखा सीकरी ने ‘बालिका वधू’ सीरियल में दादी सा का किरदार निभाया था और इस किरदार से उन्होंने जमकर लोकप्रियता हासिल की थी।