12 जुलाई- नई दिल्ली(अपेक्षा माथुर)। वॉट्सएप नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी ने बताया कि इनमें से कुछ फीचर्स जल्द ही उपलब्ध कराए जाएँगे। इनमें फोटो क्वालिटी, लिंक प्रिव्यू, मल्टी डिवाइस सपोर्ट और व्यू वन्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। इन फीचर्स को जल्द ही एंड्रायड और आईओएस में शामिल किया जाएगा। यह टेस्टिंग अंतिम चरण में है, उसके बाद यह फीचर्स हमारे फोन में आ जाएँगे। आइए जानते हैं इन नए फीचर्स के बारे में।
फिर से डिजाइन किया जा रहा है इन एप का नोटिफिकेशन
इन एप नोटिफिकेशन को बेहतर बनाने पर काम किया जा रहा है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, आईओएस 2.21.140. वॉट्सएप बीटा यूजर्स को नोटिफिकेशन बैनर, वीडियो, फोटो, GIF और स्टिकर्स को बेहतर बनाके देगा। चैट प्रिव्यू देखने के लिए इन एप नोटिफिकेशन का विस्तार कर सकते हैं।
व्यू वन्स फीचर
बीटा एप के लिए वॉट्सएप ने इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर में खास बात यह है कि फोटो और वीडियो को सामने वाला सिर्फ एक ही बार देख पाएगा। उसके बाद फाइल अपने आप डिलीट हो जाएगी। हालांकि फोटो और वीडियो का स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है, कंपनी ने इसको बंद नहीं किया है।