11 जुलाई- नई दिल्ली(अपेक्षा माथुर)। भारत सरकार और ट्विटर के बीच जारी तनातनी पर अब विराम लग सकता है। नए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों का पालन करते हुए ट्विटर ने भारत में अपना शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है। विनय प्रकाश भारत में ट्विटर के शिकायत अधिकारी होंगे। कंपनी की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है।
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को ट्विटर कंपनी को नए आईटी नियमों का पालन करने को लेकर अमेरिका में अनुप्रमाणित शपथपत्र दायर करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया। साथ ही साफ किया कि
माइक्रोब्लॉगिंग साइट को नियम के खिलाफ किसी भी तरह की सुरक्षा प्रदान नहीं की जा रही है। हाईकोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार नए आईटी नियमों के किसी भी उल्लंघन की स्थिति में ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।