11 जुलाई-नई दिल्ली (प्रधुम्न कौशल)| दिल्ली सरकार ने अहम फैसला लेते हुए स्कूलों और शिक्षण संस्थानों से जुड़ा एक नया आदेश जारी किया है। ताजा फैसले के तहत अब राजधानी के सभी स्कूलों में 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल के ऑडिटोरिम और एसेंबली हॉल का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
एजुकेशनल ट्रेनिंग के इजाजत
आपको बता दें कि DDMA की ओर से जारी इस आदेश के तहत दिल्ली में सिर्फ एजुकेशनल ट्रेनिंग जैसी गतिविधियां संचालित करने की इजाजत दी गई है। यानी अभी बच्चों की पढ़ाई शुरू होने की तारीख से संबंधित फैसला नहीं लिया गया है।
कोरोना काल की वजह से बंद हैं देश के स्कूल
देशभर के शिक्षण संस्थान कोरोना महामारी की वजह से लंबे समय से बंद है। इस बार भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नहीं कराए जाने का फैसला लिया गया था। देश में अभी बच्चों की वैक्सीन को मंजूरी नहीं मिली है। इसलिए माना जा रहा है कि बिना सुरक्षा कवच के अभी बच्चों को स्कूल जाने की इजाजत नहीं होगी। यानी वो फिलहाल ऑनलाइन क्लास के जरिए ही अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाएंगे।