10 जुलाई-नई दिल्ली(प्रधुम्न कौशल)| टीवी को कंट्रोल करने के लिए रिमोट सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। लेकिन आने वाले समय में आप एक ऐप के माध्यम से ही अपने टीवी के सारे फंक्शन कंट्रोल कर पाएंगे। गूगल अपने ऐप गूगल टीवी पर काम कर रहा है जिसकी मदद से आप एंड्राइड टीवी पर नियंत्रण कर पाएंगे। गूगल जल्द ही इस ऐप को लॉन्च करेगा जिससे आपको रिमोट से छुटकारा मिल जाएगा।
चालू है टेस्टिंग
गूगल एंड्राइड टीवी रिमोट ऑप्शन 4.27 वर्जन के साथ ला सकता है। गूगल ने हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इसलिए माना जा रहा है कि अभी यह टेस्टिंग मॉड में है। रिमोट फीचर अभी पूर्ण तौर पर डेवलप नहीं हुआ है पर कहा जा रहा है कि गूगल इस पर बहुत तेजी से काम कर रहा है।
अपडेशन का अनुमान
माना जा रहा है कि गूगल अपने एंड्राइड टीवी रिमोट कंट्रोल ऐप में ही अपडेट करेगा। यह ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है जिसमें बीते साल से कोई अपडेट नहीं किया है। वहीं कई टिप्स्टर का यह भी कहना है कि गूगल बिलकुल नया टीवी ऐप भी लॉन्च कर सकता है।
ऐसे करेगा काम
XDA डेवलपर की रिपोर्ट के अनुसार आपको टीवी को कंट्रोल करने के लिए पहले ऐप को टीवी से पेयर करना होगा। इसके बाद यह आपको टीवी की उपलब्ध सूची दिखाएगा। इसके बाद यह पेयरिंग की प्रक्रिया शुरू करेगा। पेयरिंग की प्रक्रिया के दौरान आपको इसमें 4 डिजिट का कोड डालना होगा। 4 डिजिट का यह कोड आपकी टीवी स्क्रीन पर दिखेगा। सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपका स्मॉर्टफोन टीवी के रिमोट के तौर पर काम करेगा।