27.1 C
Delhi
Thursday, March 23, 2023

Latest Posts

व्यापारियों, खरीदारों व मेट्रो कर्मचारियों के लिए विशेष वैक्सीनेशन कैम्पों का आयोजन

2 जुलाई-फरीदाबाद। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला में कोरोना वायरस के बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। अलग-अलग स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाकर फ्रंटलाइन के लोगों को वैक्सीन/टीकाकरण किया जा रहा है। गत वीरवार को बदरपुर बार्डर और अजरौंदा मट्रो स्टेशन पर ऑटो चालकों का और आज शुक्रवार को बल्लभगढ़ सब्जी मंडी में व्यपारियो व खरीददारों, मट्रो कर्मचारियों के लिए विशेष वैक्शीनेशन कैम्पों का आयोजन किया गया।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम का प्रयास है कि फ्रंट लाइन पर काम करने वाले सभी लोगों को वैक्सीनेशन अवश्य हो। इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर लोगों की सहुलियत के मद्देनजर कैंप लगाकर वैक्सीन/टीकाकरण किया जा रहा हैं।
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ रणदीप पूनिया ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य उपायुक्त यशपाल के कुशल मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के वैक्शीन लगवाना जरूरी है। इसके अलावा मुँह पर मास्क लगाना, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखना, हाथों को स्नेटाईज करना या बार बार साबुन से हाथ साफ करना। घर से बाहर जरूरी कार्य से ही निकले और अपने मूहँ पर मास्क लगाकर निकले आदि सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।
वैक्सीनेशन अभियान के नोडल अधिकारी डॉ राजेश श्योकंद ने बताया कि आज ऑटो चालकों के लिए बदरपुर बॉर्डर पर विशेष वैक्शीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 600 से अधिक लोगों को वैक्शीन/टीकाकरण किया गया।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.