01 जुलाई-फरीदाबाद : ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सिटी, जिला रेड क्रॉस सोसायटी एवं एनसीआर इंफोटेनमेंट के द्वारा डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन ग्रेटर फरीदाबाद स्थित ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. हेमंत अत्रि मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्पेशल गेस्ट डॉ. हेमंत अत्रि ने केक काट कर की। वर्किंग डे होने के बावजूद भी 21 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट की टीम ने बहुत सहयोग दिया, राजू शर्मा और विपिन शर्मा का अहम योगदान रहा। वहीं फरीदाबाद के सेक्टर 75 पुलिस एसएचओ दलबीर सिंह ने भी अपनी टीम के साथ शिरकत की और एक पुलिसकर्मी साथी ने रक्तदान भी किया।
आपको बता दें कि यह ब्लड डोनेशन कैंप डॉ. हेमंत अत्रि के सानिध्य में 101वाँ कैंप था।
डॉक्टर्स डे के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. हेमंत अत्रि ने कहा कि आज का दिन हम सभी डॉक्टर्स के लिए बहुत खास है। उन्होंने कहा कि आज के दिन डॉक्टरों के बलिदान और समाज में उनके द्वारा किए गए कामों को याद किया जाता है।
कैंप को सफल बनाने में शहर की समाजसेवी संस्थाएं – मिशन जागृति, बदलाव हमारी कोशिश, जज्बा फाउंडेशन, युवा आगाज़ संगठन, हरसीरत फाउन्डेशन, विश्व हिंदू महासंघ, स्त्री शक्ति पहल समिति, जय सेवा का अतुलनीय सहयोग रहा।
इस मौक़े पर विपिन बिष्ट, बिजेंद्र सोरोत – सह सचिव रेड क्रॉस सोसायटी, परवेश मलिक, बीरपाल भड़ाना, जसवंत पंवार, हिमांशु भट्ट, विमल खंडेलवाल, गौरव भारद्वाज, बृज मोहन भारद्वाज, मनदीप यादव, सुषमा यादव, पूनम सिनसिनवार, अजय नरवत, सुमित रावत, दिशांत ऐरन व कई अन्य साथियों ने आयोजन को सफल बनाने में मदद की।।