30 जून-हथीन।जन स्वास्थ्य विभाग की हथीन शहर के पेयजल आपूर्ति हेतु बिछाई गई मैन पाइप लाइन में किए गए अवैध कनेक्शन काटने का अभियान जन स्वास्थय विभाग ने शुरू कर दिया है। उक्त अभियान पुलिस बल एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शुरू हुआ। इस मौके पर विभाग के एसडीओ बलकार सिंह, नगर पालिका चैयरमैन सुमित राजपूत, वार्ड 9 की महिला पार्षद पति अशोक कुमार तथा कनिष्ठ अभियंता अरशद खान भी टीम के साथ उपस्थित रहे। एसडीओ बलकार सिंह ने बताया कि स्वच्छ पेयजल से खेती करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मुख्य पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन करके कुछ लोग खेतों में सिंचाई कर रहे थे। इस कारण हथीन शहर की जल आपूर्ति प्रभावित हो रही थी। अवैध कनेक्शन काटने के लिए जिला के पर्यवेक्षण अधिकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे। इसके बाद ही जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने नायब तहसीलदार कुलवंत को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। एसपी दीपक गहलावत ने पुलिस बल उपलब्ध कराया। कनिष्ठ अभियंता अरशद खान ने बताया कि आधे से ज्यादा कनेक्शन काट दिए गए हैं। सभी कनेक्शन काटने के बाद ही अभियान का समापन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ऊक्त अवैध कनेक्शनों के कारण शहर में पेयजल का संकट बन गया तथा दूषित पेयजल आपूर्ति भी हो रही है।
Latest Posts
RELATED ARTICLES
Latest Posts
Don't Miss
Stay in touch
To be updated with all the latest news, offers and special announcements.