29 जून- नई दिल्ली (प्रधुम्न कौशल) | 1 जुलाई से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नियमों में बदलाव लागू करेगा। क्योंकि बैंक ने अपने ATM और बैंक ब्रांच से पैसे निकालने के सर्विस चार्ज में बदलाव किया है। यह जानकारी एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। इसके मुताबिक नए चार्ज ट्रांसफर और अन्य नॉन-फाइनेंशियल लेन-देन पर लागू किए जाएंगे। बैंक के अनुसार नए सर्विस चार्ज 1 जुलाई, 2021 से खाताधारकों पर लागू होंगे।
अब कैश निकालना भी होगा महँगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ATM और बैंक सर्विस के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। बैंक से चार बार से ज्यादा पैसा निकालने पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा। जिसमें बैंक के एटीएम भी शामिल हैं। चार बार से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर आपको 15 रुपये और जीएसटी जोड़ कर शुल्क देना होगा। 1 जुलाई 2021 से सभी नए सर्विस चार्ज SBI बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खाताधारकों पर लागू होंगे।
चेकबुक भी हुई महंगी।
बैंक बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खाताधारकों को एक वित्त वर्ष में 10 चेक लीफ फ्री दी जाती है, इस पर कोई शुल्क नहीं लगता है। नए नियमों के अनुसार अगली 10 लीफ के लिए 40 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज किया जाएगा। वहीं, 25 चेक वाली चेकबुक पर 75 रुपये चार्ज किए जाएंगे। अगर बात करे इमरजेंसी चेकबुक पर तो 50 रुपये और जीएसटी चार्ज दोनों देना होगा। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को चेक बुक पर नए सेवा शुल्क से छूट दी जाएगी। बैंक बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खाताधारकों द्वारा घर और अपनी या अन्य बैंक ब्रांच से पैसा निकालने पर शुल्क नहीं होगा।