27.1 C
Delhi
Thursday, March 23, 2023

Latest Posts

दूध दही का खाणा, नशा मुक्त हरियाणा” : डीसी यशपाल

26 जून-फरीदाबाद | अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस आज 26 जून 2021 को माननीय प्रवीण अत्री मानद महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के आदेशों से एवं माननीय यशपाल आईएएस उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद के कुशल मार्गदर्शन में मनाया गया। जिसमें साईकिल रैली निकाली गई , साईकिल रैली निकालने में फरीदाबाद की प्रमुख समाज सेवी संस्था मिशन जागृति का सहयोग रहा। जिसमें फरीदाबाद जिले के लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया और फरीदाबाद में जागरूकता फैलाने के लिए अपनी साईकिल पर अनेक स्लोगन लगाकर जागरूक किया । साईकिल रैली का शुभारंभ नरेंद्र मलिक मलिक जिला बाल कल्याण अधिकारी फरीदाबाद ने झंडी दिखाकर रवाना किया। गर्मी के मौसम को देखते हुए यह रैली एनआईटी फरीदाबाद में निकाली गई जो वापिस आकर बाल भवन एन आई टी फरीदाबाद में खत्म हुई।

एस एल खत्री कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि नरेन्द्र मलिक ने इसी कड़ी में यशपाल आईएएस उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद के सन्देश “दूध दही का खाना, नशा मुक्त हरियाणा” के सन्देश के साथ साथ शपथ दिलाई गई कि “मैं यह शपथ लेता हूँ कि मैं किसी भी प्रकार का नशा न करता था, न करता हूँ, न भविष्य में करूंगा। साथ ही अपने मित्र, मौहल्ले के साथी, परिवार के सदस्यों एवं समाज के स्वजनों को भी इससे दूर रखूंगा ताकि नशा मुक्त समाज के निर्माण का सच्चा सेवक बन सकूं । मैं पूरे समाज को नशा मुक्त करने के लिए जागरुक करूँगा और नशा मुक्ति के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करूंगा। उसके पश्चात बच्चों को सेफ्टी किट वितरित की गई सेफ्टी किट में हैंड सेनीटाइजर, मास्क, डिटॉल साबुन तथा अल्पाहार में फ्रूटी एवं दो दो बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए । बच्चों ने रैली में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

इस रैली को सफल बनाने में मिशन जागृति से प्रवेश मलिक, राजेश भूटिया, दिनेश राघव, अशोक भटेजा, गीता, संतोष अरोड़ा व वैभव आलोक तथा मांगे राम, सतीश ,सुमित भगवान सिंह मीनू शर्मा के साथ साथ बाल भवन स्टाफ उपस्थित रहा।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.