Wednesday, June 7, 2023

Latest Posts

राजकीय महाविद्यालय में योग दिवस पर ऑनलाइन योग सत्र का आयोजन किया गया

21 जून-फरीदाबाद | शहीद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तिगांव में अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन योग सत्र आयोजित किया गया जिसमें प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ सदस्यों एवं सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया l महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ बलराम आर्य ने सभी को योग प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए योग कराया l सभी ने मिलकर विधिवत रूप से योग को क्रियात्मक रूप से किया और इस को नियमित रूप से अपने जीवन में धारण करने का संकल्प भी लिया l महाविद्यालय की तरफ से इस प्रकार के ऑनलाइन सत्र को नियमित रूप से आयोजित किया जाए इस सुझाव पर सब ने अपनी सकारात्मक सहमति प्रकट की और इसे इसी प्रकार आगे बढ़ाया जाता रहेगा l कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा किया गया l प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता के सानिध्य में एवं महाविद्यालय प्रभारी डॉक्टर संध्या सूद के निर्देशानुसार समस्त कार्यक्रम विधिवत रूप से चलाया गया l

इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा राज्य स्तरीय ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था जिसमें अलग-अलग पांच आसनों की वीडियो विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से भेजनी थी l उसके आधार पर आज उनका परिणाम घोषित किया गया जिसमें प्रथम स्थान संध्या रानी, शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय तिगांव की छात्रा ने द्वितीय स्थान अमित शर्मा, पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के छात्र ने एवं तृतीय स्थान कुमारी सत्यवती ,सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल की छात्रा ने एवं तीन प्रतिभागियों ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया योग प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्री श्याम आर्य योगाचार्य और तकनीकी सहायता में छात्र अनुराग दर्पण का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अंत में स्टाफ सेक्रेटरी डॉ सत्यनारायण जी ने सभी का धन्यवाद किया lकार्यक्रम का आयोजन एनएसएस इंचार्ज डॉ निधि गर्ग और डॉक्टर बलराम आर्य ने किया l

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.