21 जून-फरीदाबाद | ‘पितृ-दिवस’ के अवसर पर दक्ष फाउंडेशन परिवार ने पौधा बैंक, कपिल विहार में चौथे ‘निधिवन’ की स्थापना की।
अरुण गुप्ता संरक्षक, पौधा बैंक ने बच्चों को कूड़ा निस्तारण और कूड़े का सदुपयोग करके हम प्रकृति को सहेज सहेजने बारे जानकारी प्रदान की।
सुचिता खन्ना, शिक्षाविद् ने बताया कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करके ही पर्यावरण को स्वच्छ बना सकते हैं।
अंकुर शरण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, दक्ष फाउंडेशन ने बताया कि आपातकाल के दौरान ऑक्सीजन कमी के कारण हमें पता लग गया है कि पेड़ों की हमारी दैनिक दिनचर्या में क्या भूमिका है। हम आप सभी से आह्वान करते हैं कि आप अपने आसपास के ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधों को गोद ले कर उनको बड़ा करें और अपने आसपास के पर्यावरण को संरक्षित करें।
निदेशक, दक्ष फाउंडेशन ने बताया कि इस वर्ष हम आजादी का 75वां वर्ष मना रहे हैं। हम दिल्ली एनसीआर में विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में रह रहे हैं इस महामारी ने हमें वायु की शुद्धता के बारे में महसूस कराया है, कैसे ऑक्सीजन के लिए हम इधर उधर भाग रहे थे। शुद्ध हवा कि इसी कमी को महसूस करते हुए दक्ष फाउंडेशन ने “आजादी स्वच्छ सांसों की” की मुहिम शुरू की है। इसी कड़ी में हमने ‘पितृ-दिवस’ पर 75 पौधे लगा अपना चौथा निधिवन स्थापित किया है। वर्ष 2021 में हमने संकल्प लिया है कि इस तरह के 21 निधिवन स्थापित करेंगे। हमारा सभी सामाजिक संस्थाओं, उद्योग इकाइयों और आर.डब्ल्यू.ए. से अनुरोध है कि इस स्वतंत्रता दिवस पर अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और शुद्ध हवा प्राप्त करने के लिए कम से कम 75 पौधे लगाकर स्वतंत्रता दिवस मनाएं और “आजादी स्वच्छ सांसो की” मुहिम में दक्ष फाउंडेशन का सहयोग करें।
इस दौरान नितिन उप्पल, हिमांशु मलिक, विवेक, अंशुमन, अरुण जोशी, सुनिल, सुरेंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।