Wednesday, June 7, 2023

Latest Posts

सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से मनाया विश्व रक्तदाता दिवस

15 जून-फरीदाबाद | सामाजिक संगठनों के द्वारा डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक नीलम बाटा रोड एनआईटी फरीदाबाद में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बन्नुवाल बिरादरी, नवरंग गुरुद्वारा, फ्रंटियर ह्यूमानिटी ग्रुप, जय सेवा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें 28 रक्त सुर वीरों के द्वारा रक्त दान देकर लोगों को जीवन बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक फरीदाबाद नरेंद्र गुप्ता, कार्यक्रम की अध्यक्षता आर आर एस प्रांत प्रमुख गंगा शंकर मिश्र, महानगर सरसंघचालक संजीव अरोरा, विशिष्ट अतिथि रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार, प्रदेश ओबीसी मोर्चा के महामंत्री सुरेंद्र जांगड़ा, सभी ने पहुंचकर रक्तदाता का उत्साह वर्धन किया।
नरेंद्र गुप्ता  के द्वारा सभी सामाजिक संगठनों को आज इस विशेष अवसर के ऊपर मानव धर्म निभाने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की वह लोगों को बताया कि यह हमारा सामाजिक दायित्व है कि हम ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करवाकर लोगों का जीवन बचाने का काम करें।
प्रांत प्रमुख गंगा शंकर मिश्र ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए मैं इनकी पूरी टीम की बहुत बहुत प्रशंसा करता हूं। लोगों में जागृति लाकर आज थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को रक्त आसानी से उपलब्ध हो पा रहा है। यही हमारा सामाजिक दायित्व है जिसका हम सभी लोगों को आगे आकर अपना मानव धर्म निभाना चाहिए।
रेडक्रॉस सचिव  विकास कुमार आज विश्व रक्तदाता दिवस की सभी सामाजिक संगठनों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की और बताया कि हम सभी अपने लिए तो जीवन जीते हैं परंतु समाज के प्रति भी हमारी कुछ जिम्मेदारियां बनती हैं। इसको सभी सामाजिक संगठनों को मिलकर पूरी करने का प्रयास करना चाहिए।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सह सचिव बिजेंद्र  सौरोत, संजय भाटिया, जय सेवा फाउंडेशन के संस्थापक विमल खंडेलवाल, डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक के प्रधान दर्शित गोयल, तेजवंत सिंह बिट्टू, अशोक अरोड़ा प्रधान नवरंगी पंचायत गुरुद्वारा, अजय नाथ, अमरजीत रंधावा, पंडित विनोद शर्मा, जगजीत सिंह कन्नू,विनोद भाटी, एवं अन्य समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.