Friday, June 2, 2023

Latest Posts

सराहनीय कदम : NVN School – कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करेगा

13 जून-होडल | NVN School ने फैसला किया है कि CORONA की वजह से किसी छात्र की माता या पिता की दुर्भाग्यपूर्ण म्रत्यु हुई हो तो ऐसी स्थिति में अगले 3 वर्ष तक बच्चे की Tution fees 100% माफ कर दी जाएगी

3 वर्ष के बाद बच्चे के परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए आगे फीस माफी पर विचार किया जाएगा।

स्कूल प्रिंसिपल कुसुम चौधरी ने बताया कि इस समय NVN School में लगभग 50 बच्चो की आर्थिक अथवा सामाजिक आधार पर कई तरह की रियायतें दी जा रही है।

CORONA संकट की वज़ह से बजट स्कूलों को बड़े आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद NVN स्कूल का हर संभव प्रयास है कि यथासंभव, जरूरतमंद बच्चो को मदद की जाए।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.