05 जून-फरीदाबाद | राष्ट्रीय कवि संगम, फरीदाबाद के अध्यक्ष कवि सचिन मेहता शालीन जी ने अक्षय तृतीया के पावन उपलक्ष्य पर दिनांक – 15 मई 2021 शाम 4:50 बजे से ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। काव्य गोष्ठी का संचालन राष्ट्रीय कवि संगम, फरीदाबाद के अध्यक्ष एवं हरियाणा के मीडिया प्रमुख, कवि सचिन मेहता शालीन ने किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता, मुख्य अतिथि – सुप्रसिद ग़ज़लकार डॉ विजेंदर गाफिल जी ने की एवं विशिष्ठ अतिथि प्रसिद्ध आनंद कला मंच के संस्थापक आनद प्रकाश आर्टिस्ट जी रहे !! राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल, अध्यक्ष-हरियाणा, अरूण गोयल, प्रभारी-हरियाणा, मनमोहन गुप्ता, उपाध्यक्ष-हरियाणा, बलजीत कौर, संरक्षक- फरीदाबाद, अजय अज्ञात एवं अध्यक्ष – फरीदाबाद, मीडिया प्रमुख -हरियाणा सचिन मेहता शालीन की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विजेंदर गाफिल जी ने कहा, आज का प्रोग्राम सुनने के बाद महसूस कर रहा हूँ, “कुछ खास बात आ गयी जोगी के ध्यान में आँखे लगा के बैठ गए आसमान में , मुश् पर हुई है दोश्तो ये शायरी मजहूल, शायर नहीं था कोई मेरे ख़ानदान मे” !! विशिष्ट अतिथि आनंद प्रकाश जी ने कहा “अपनी कह दू जग की सुनू, इन बातो का चाव अखरता है, पर जो सुन नहीं सकते बात सच्ची उन्हें मेरा सवभाव अखरता है ” !! प्रभारी-हरियाणा श्री मनमोहन गुप्ता जी ने धन्यवाद करते हुए कहा ग़ाफ़िल जी के नाम एक रिकॉर्ड है देश में , सभी को कार्यक्रम की बहुत बहुत बधाई !!
अक्षय तृतीया पर समर्पित इस गोष्ठी में उपस्थित सभी कवि एवं कवियित्रियों ने शानदार काव्यपाठ किया !! कार्यक्रम में प्रकाश लखानी, सुरेश शर्मा, महेंद्र मधुकर, विनीता मेहता, निर्मला, डॉ गीता, सुरेखा जैन, युवा कवि अनुभव, शार्दुल, रीता गुगलानी, नीरज शर्मा, बबिता गर्ग, इत्यादि कवि एवं कवियित्रियों ने ऑनलाइन गोष्ठी में काव्य पाठ किया। सभी कवि एवं कवियित्रियों ने कार्यक्रम के संचालक एवं संयोजक अध्यक्ष – फरीदाबाद सचिन मेहता शालीन जी को भव्य आयोजन एवं शानदार सञ्चालन हेतू साधुवाद दिया ।