05 जून-फरीदाबाद | विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सिकरोना पुलिस चौकी में जय सेवा फाउंडेशन के सहयोग से पौधा रोपण किया गया। पौधा रोपण में सिकरोना पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने त्रिवेणी नीम, पीपल, बरगद लगाया।
रणधीर सिंह ने बताया कि आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण प्रदूषण को केवल पौधे लगाकर ही खत्म किया जा सकता है। पेड़ पौधे हमे ऑक्सीजन देते है जिससे मनुष्य जीवन जीता है। आज फरीदाबाद शहर प्रदूषण के मामले में अग्रणी है हम सभी संकल्प ले एक पौधा हमारी ज़िम्मेवारी। जो आगे चलकर कई लोगो को ऑक्सीजन देने का काम करेगा। वैश्विक कोरोना महामारी में ऑक्सीजन संकट गहरा गया। जिसके कारण सैकड़ो लोग महामारी की चपेट में आ गये। रणधीर सिंह ने कहा कि हम सभी एक पौधे की जिम्मेदारी ले और अपने बच्चे की तरह उसकी परवरिश करे ताकि वो बड़ा होकर हमे ऑक्सीजन दे सके।
जय सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सचिन मडोतिया सरपंच ने बताया कि आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर करीब 150 पौधे पुलिस चौकी सिकरोना के सहयोग से लगाये गए। जिनमे त्रिवेणी नीम,पीपल,बरगद,जामुन,पापड़ी, अमरूद के पौधे लगाए गए है। सचिन ने बताया कि चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह के साथ मिलकर करनेरा गांव, सिकरोना गांव व भनकपुर रोड पर पौधे लगाये। शहर के वातावरण को साफ और स्वच्छ पेड़ ही बना सकते है। इसलिए अधिक से अधिक शहर में पौधा रोपण हो।
पौधा रोपण कार्यक्रम में नासिर हवलदार, सिपाही मंजीत, सिपाही रोहतास, सब इंस्पेक्टर पं शिवकुमार भारद्वाज दिल्ली पुलिस, सिपाही विनोद कटारिया, मुंशी कुलदीप फोगाट, झबरू नम्बरदार, सीता त्यागी करनेरा, रोहित मडोतिया, कन्हैयालाल चौकीदार आदि उपस्थित रहे।