05 जून-फरीदाबाद | जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के सौजन्य से राजकीय माध्यमिक विद्यालय मलेरना के प्रांगण में पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के मुख्याध्यापक समर देशवाल ने कहा कि वृक्ष धरती का आभूषण है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी दीपक डागर ने सभी के साथ मिलकर पौधारोपण करते हुए कहा कि पौधारोपण करना व उनकी देखभाल करना सबसे बड़ पुण्य कार्य है। वृक्ष ही हमारा जीवन है।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा दयालपुर ने कहा कि संस्था हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष रूप से पौधारोपण अभियान चलाएगी।अपने जन्मदिवस एवं शुभ अवसर पर पौधारोपण जरूर करना चाहिए। संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत ने बताया की आज पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरगद,पीपल,बेलपत्र, कढी पत्ता, गुडहल, मीठा नीम व तुलसी के पौधे रोपे गए।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा,महासचिव सुभाष गहलोत, उपाध्यक्ष पं ओमदत्त शास्त्री,सचिव देवीचरण, पवन मलिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर प्रवेश लाम्बा,सुंदर चौहान, मुख्याध्यापक समर देशवाल, मास्टर संजय शर्मा, कृष्ण कुमार, राकेश कुमार, मैडम श्रीमती अंजू बाला, मनजीता चौधरी विशेष रूप से मौजूद थे।