08 मई-फरीदाबाद | कहते हैं जिसका कोई नहीं उसका खुदा होता है, आज ऐसा ही कुछ फरीदाबाद में देखने को मिला। गौरतलब है की, फरीदाबाद के सेक्टर 8 पुलिस चौकी में एक बेसहरा मजबूर मां (पिंकी) पहुंची, पिंकी ने मौजूद ड्यूटी ऑफिसर ASI सुंदर को अपने बेटे के गुम हो जाने की आपबीती बताई। जिस बाबत ड्यूटी ऑफिसर सुंदर ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए इंचार्ज सतबीर सिंह ने दिशा निर्देश पर एक टीम गठित कर बच्चे को मात्र 1 घंटे में ढूंढकर का उसकी मां को सौंप दिया।
ASI सुंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि, बच्चे की उम्र लगभग 12 वर्ष है जो की आज सुबह से गायब था। उन्होंने कहा , बच्चे के मां जिसका नाम पिंकी है वह रोती हुई पुलिस चौकी में आई और उसने अपने बेटे के गुम हो जाने खबर दी तो हमने टीम बनाकर तुरंत कार्यवाही की और बच्चे को सकुशल बरामद कर मां के हवाले कर दिया।
एक तरफ तो कोरोना का कहर इंसानी कौम को खत्म करने पर तुला है, वहीं इस तरह से किसी का लाल ऐसे अचानक गायब हो जाए तो उसकी मां पर क्या गुजरेगी। आज पुलिस ने इंसानियत दिखाते हुए उस गरीब बेसहारा की नजर में खुदा का दर्जा पा लिया है।