04 मई-फरीदाबाद : हरसीरात संस्था की संस्थापक हरमीत कौर लगातार कोरोना माहामारी में जन सेवा कर रही है। रोजाना वह सड़कों पर उतरकर मास्क, सैनिटाइजर, खाद्य पदार्थ आदि वस्तुएं गरीब और जरूरतमंदों को बांट रही हैं। जनसेवा सबसे बड़ा धर्म है, जरूरतमंदों की मदद कर उनके चेहरों पर मुस्कान लाना हरमीत कौर की अब दिनचर्या बन गई। आपको बता दें कि वर्ष 2020 में जब कोरोना ने दस्तक दी थी, तब भी वह इसी तरह लोगों को सेवा करती थी।
आज हरसीरत संस्था ने सरूरपुर के आस पास जरूरत की चीज़ें लोगों तक पहुंचाई । हरमीत कौर का कहना है कि, उन्हें लोगों की इस तरह सेवा करने से अन्तर्मन को सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि, मैं खुद अपने हाथों से कपड़े के मास्क बनाकर लोगों को पुलिस कर्मचारियों को बांटती हूं, और सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरूक करने का भी काम करती हूं।
गौरतलब है की हरमीत कौर जजपा पार्टी की सदस्य भी हैं और साथ ही समाजसेवी भी, वह कहती है की समाज के लिए जीवन समर्पित है। जब भी जैसे भी संभव होता है जरूरतमंद लोगों के लिए काम करती हूं ।