27.1 C
Delhi
Thursday, March 23, 2023

Latest Posts

हत्या के आरोपी को सीआईए ने गिरफ्तार कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

24 अप्रैल – फरीदाबाद | सीआईए पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गांव जनोली में गोली मारकर हत्या करने वाला एक आरोपी अलावलपुर रेलवे ओवरब्रिज के समीप मौजूद है, जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसआई शहीद अहमद के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जनक निवासी जनोली बताया। आरोपी जनक ने 29 मार्च को होली के दिन अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गांव निवासी प्रवीण की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मृतक प्रवीण के भाई मुकेश की शिकायत पर गदपुरी थाना पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

फिलहाल, आरोपी जनक को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयोग हथियार को बरामद कर उसके फरार साथियों के बारे में पता लगाया जाएगा, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.