Sunday, June 4, 2023

Latest Posts

देश में कोरोना के 24 घंटे में सामने आए 3.46 लाख नए केस, 2624 लोगों की हुई मौत

24 अप्रैल – फरीदाबाद | देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है| हर राज्‍य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है| यहाँ तक कि अस्‍पताल में मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं और कोरोना मरीज अस्‍पताल के बाहर ही दम तोड़ रहे हैं| स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर एक करोड़ 66 लाख 10 हजार 481 हो गई है| पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 3,46,786 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2624 लोगों की मौत हुई है|

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी का कहर अभी भी बरकरार है| राज्‍य में शुक्रवार को 773 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई, जो एक दिन में मौतों की सर्वाधिक संख्‍या है| वहीं, इस दौरान 66,836 से ज्‍यादा केस भी सामने आए| हालांकि राज्‍य के लिए राहत वाली बात ये है कि इस दौरान 74,045 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर भी लौटे हैं| इसके साथ ही राज्‍य में 6,91,851 सक्रिय मामले हैं| जबकि कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 41,61,676 हो गई है| 34,04,792 लोग रिकवर हो चुके हैं और 63,252 मरीजों की जान जा चुकी है|

अगर मुंबई की बात करें तो यहां एक दिन में 7,221 नए केस सामने आए है| जबकि इस दौरान 72 मरीजों की मौत भी हो गई है| हालांकि इस अवधि में 9,541 मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए हैं| मुंबई में संक्रमण के 81,538 सक्रिय मामले हैं| कोरोना का संक्रमण अब दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा है| पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोरोना संक्रमण के चलते 348 लोगों ने दम तोड़ दिया| वहीं 24331 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं| पॉजिटिव दर की बात की जाए तो ये 32.43% की है| हालांकि बीते कल के मुकाबले दिल्ली में नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई है|

पंजाब में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 6,762 नए मामले सामने आए और 76 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई| स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,26,447 हो गई है| राज्य में बृहस्पतिवार को 5,456 मामले सामने आए थे| पंजाब में संक्रमण से अभी तक 8,264 लोगों की मौत हो चुकी है|

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.