Wednesday, June 7, 2023

Latest Posts

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

10 अप्रैल – फरीदाबाद | गुड़गांव में बैठक करने के बाद शुक्रवार रात हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद पहुंच गए| मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को सुबह 11 बजे फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद उद्यमियों के साथ भी बैठक होगी| इसको लेकर अधिकारियों ने बैठक कर योजना बनाई| बैठक के बाद उपायुक्त यशपाल ने कहा कि शनिवार को सीएम एफएमडीए की पहली मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे| बैठक लघु सचिवालय के छठे तल स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी| इस दौरान कोविड नियमों का पालन होगा| दोपहर दो बजे एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में नगर निगम के सीएसआर सहयोगियों के साथ बैठक होगी।

अधिकारियों ने शुक्रवार को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थलों का दौरा भी किया और उसके बाद एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में अधिकारियों के साथ बैठक की| उपायुक्त ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरे के समय कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करना है| एफएमडीए के लघु सचिवालय स्थित कार्यक्रम में केवल 25 लोगों के प्रवेश की ही अनुमति होगी| सेक्टर-12 एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में नगर निगम फरीदाबाद के सीएसआर सहयोगियों के साथ मीटिंग के बाद वह पौधारोपण करेंगे और आईओसीएल की ओर से भेंट किए गए कुछ ई-वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे| बैठक में डीसीपी सेंट्रल मुकेश मल्होत्रा, एसीपी सीआईडी राजकुमार, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, डीएसपी सीआईडी मनीष, एसीपी सेंट्रल सत्यपाल यादव, एसीपी लॉ एंड ऑर्डर महेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे|

एफएमडीए के गठन के बाद एफएमडीए के बतौर चेयरमैन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह पहली बैठक होगी| इस बैठक के साथ ही पानी, सीवर लाइन जैसी कुछ मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ राजा नाहर सिंह स्टेडियम सहित कई प्रोजेक्ट शनिवार से फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के नियंत्रण में आ जाएंगे| कई ऐसे अधिकार भी मिलेंगे, जिस के लिए लोगों को चंडीगढ़ नहीं जाना होगा| इनमें ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, रिहायशी कॉलोनी, व्यावसायिक स्थल विकसित करने का लाइसेंस और चेंज आफ लैंड यूज मुख्य हैं| इनसे संबंधित कार्यों के लिए अभी लोगों को चंडीगढ़ जाना पड़ता है| अब ये कार्य जिला स्तर पर ही होने लगेंगे| टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग से संबंधित कार्यों को पूरा कराने की जिम्मेदारी एफएमडीए को सौंपी जाएगी| आईएमटी सेक्टर-68 में एफएमडीए का दफ्तर बनेगा| एफएमडीए का अभी स्थायी दफ्तर नहीं है| फिलहाल एफएमडीए का दफ्तर फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के दफ्तर में चल रहा है|

सीएम 6 ऑनलाइन सेवाएं सीएलयू, बिल्डिंग प्लान, ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट, फ्यूल स्टेशन के लिए अनुमति और पानी व ड्रेन के कनेक्शन के लिए आवेदन की सुविधा की योजना को हरी झंडी देंगे| ये सेवाएं अगले तीन माह में शुरू हो जाएंगी, जिसके बाद लोग घर बैठे काम करा सकेंगे| सार्वजनिक यातायात और सड़कों की सूरत बदलने पर बात होगी| ट्रांसपोर्ट को लेकर 29 हजार 199 करोड़ रुपये की अगले 20 साल की योजना पर बात होगी| इसके तहत सिटी बसों को लेकर समीक्षा होगी| फुटपाथ बनाने की योजना को पास कराया जाएगा| जिले में 17 बस टर्मिनल बनेंगे| मेट्रो व रैपिड मेट्रो का विस्तार होगा| 24 मल्टीलेवल पार्किंग बनानी की योजना पास होगी| 15 जगहों पर मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन हब विकसित होंगे| इसके तहत ऑटो, साइकिल, कार और पैदल चलने वालों के लिए अलग-अलग रास्ते बनेंगे| अलग पार्किंग की व्यवस्थाएं होंगी|

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.