06 अप्रैल – फरीदाबाद | दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों पर रोक लगाने के लिए केजरीवाल सरकार ने टीकाकरण को लेकर एक अहम फैसला किया है। दिल्ली में अब 24 घंटे वैक्सीनेशन की सुविधा मिल सकेगी। दिल्ली सरकार के सरकारी अस्पतालों में बने टीकाकरण केंद्रों में से एक तिहाई अब रात को 9 से सुबह 9 बजे तक भी खुले रहेंगे और इन केंद्रों में पूरी रात वैक्सीन लगवाई जा सकती है। अभी वैक्सीनेशन सेंटर सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुलते हैं, लेकिन 6 अप्रैल से दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बने एक तिहाई टीकाकरण केंद्र अब रात 9 बजे के बाद भी खुले रहेंगे।
दिल्ली सरकार ने ये आदेश जारी कर दिया है और टीकाकरण केंद्रों पर रात की शिफ्ट में भी स्टाफ को नियुक्त करने के आदेश दिए हैं। अब दिल्ली में 24 घंटे वैक्सीन लगवाने की सेवा उपलब्ध रहेगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपील की है कि टीकाकरण केंद्रों को बनाने के लिए तय की गई गाइडलाइंस में बदलाव किया जाए और स्कूलों व कम्युनिटी सेंटरों में भी केंद्र बनाने की इजाजत दी जाए|
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना को काबू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिख कर टीके के लिए उम्र सीमा खत्म करने की मांग की है। केजरीवाल ने लिखा कि जितने ज्यादा लोगों को टीका लगेगा, उतना ही कोरोना के फैलने की रफ्तार कम होगी। दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने नई चिंता और चुनौती पेश की है। ऐसे में टीकाकरण अभियान को युद्ध स्तर पर चलाना होगा। अगर नए केंद्र खोलने के नियमों को सरल किया जाता है और सभी को टीका लगाने की इजाजत दी जाती है तो दिल्ली सरकार तीन महीने में सभी दिल्ली वासियों को टीका लगा सकती है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमें हर कदम पर केंद्र का सहयोग मिला है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप हमारी इन बातों पर भी गौर करेंगे, जिससे कोरोना के खिलाफ प्रभावी लड़ाई लड़ी जा सके।