Sunday, June 4, 2023

Latest Posts

Covid-19 : 24 घंटे में करीब 90 हजार केस, मौत के आंकड़ों ने तोड़े 2021 के सभी रिकॉर्ड

3 अप्रैल – फरीदाबाद | भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है| कोरोना के रोज आने वाले मामलों में शनिवार को एक बार फिर रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हुई है। देश में एक दिन के अंदर कोरोना के 89 हजार 129 नए मामले आए हैं। हालांकि, इससे भी ज्यादा चिंताजनक कोरोना वायरस से हो रही मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में बीते 24 घंटे में कोविड-19 की वजह से 714 लोगों की जान गई है।

इस दौरान देशभर में 44 हजार 202 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। अब देश में कोरोना के कुल 1 करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 मामले हैं। इनमें से 1 करोड़ 15 लाख 69 हजार 241 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 6 लाख 58 हजार 909 ऐक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1 लाख 64 हजार 110 तक पहुंच गया है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, 2 अप्रैल तक देशभर में कोरोना वायरस के 24 करोड़ 69 लाख 59 गजार 191 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 10 लाख 46 हजार 605 सैंपल शुक्रवार को लिए गए थे। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ट्रैकर के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 13 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं यह वायरस 28 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों में अमेरिका सबसे ऊपर है। उसके बाद ब्राजील और भारत में सबसे ज्यादा मामले हैं।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.