Wednesday, June 7, 2023

Latest Posts

गुरुग्राम में बंधवाड़ी फ्लाईओवर का दुष्यंत चौटाला करेंगे उद्घाटन

2 अप्रैल, फरीदाबाद । गुरुग्राम में बंधवाड़ी गांव के पास बने फ्लाईओवर का वाहन आज से कर सकते है प्रयोग। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इस नवनिर्मित फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। चार लेन के इस फ्लाईओवर का निर्माण लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा कराया गया है। इस पर करीब 12 करोड़ रुपये की लागत आई है।

गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए बंधवाड़ी मोड़ पर इस फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है। फ्लाईओवर की लंबाई करीब 800 मीटर है। इस फ्लाईओवर को फरीदाबाद रोड पर स्थित टोल प्लाजा से लगभग डेढ़ किलोमीटर पहले बनाया गया है। अधिकारियों का दावा है कि इसके खुलने से बंधवाड़ी मोड़ के पास लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा जिससे लोगो को काफी राहत भी मिलेगी। बंधवाड़ी के पास ढलान होने के चलते वाहन तेज गति से आते हैं। यहां ट्रैफिक सिग्नल भी लगा होने के कारण वाहनों को काफी देर तक रुकना पड़ता है। इससे अक्सर जाम लग जाता है। और तेज रफ्तार वाहनों के कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं।

उद्धाटन करेंगे उपमुख्यमंत्री

ग्रामीणों को भी घर से बाहर निकलने पर जाम की परेशानी झेलनी पड़ती थी। इसे दूर करने के लिए इस फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया है। फ्लाईओवर से वाहनों को निकाल कर लोक निर्माण विभाग ने इसके ट्रायल की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। फ्लाईओवर के रंग-रोगन सहित गति सीमा के बोर्ड, लाइटें लगाने का काम भी किया जा चुका है। इसके अलावा फ्लाईओवर के नीचे भी दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण किया गया है। शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री औपचारिक तौर पर इसकी शुरुआत कर लोगों को तोहफा देंगे।

आठ महीने देरी से हुई शुरुवात

फ्लाईओवर का निर्माण कार्य वर्ष 2019 के अगस्त माह में शुरू किया गया था। इसे जुलाई 2020 तक पूरा करने की समय सीमा तय हुई थी, लेकिन नवंबर 2019 में बढ़े प्रदूषण के कारण और मार्च 2020 में कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से काफी समय तक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य प्रभावित रहा। जिस कारण जुलाई तक इसे पूरा नहीं किया जा सका। अब दो अप्रैल को इसकी शुरूआत होगी।

लोगो को मिली जाम से राहत

लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप सिंह ने बताया कि बंधवाड़ी गांव के पास फ्लाईओवर तैयार हो गया है। शुक्रवार को उप-मुख्यमंत्री द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद वाहन इस फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके खुलने से गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर लगने वाला जाम भी कम होगा।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.