27.1 C
Delhi
Thursday, March 23, 2023

Latest Posts

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा, असम चुनाव में हमारी जीत निश्चित है

27 मार्च – फरीदाबाद | असम की 126 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होना है। चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल की तारीख घोषित की गई थी। 2 मई को चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

असम राज्य के चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्टी पक्ष में पिछले 15 दिन से प्रचार कर रहे है। हरियाणा से विजय मंत्र के साथ रवाना की गई टीम पूरे जोर शोर से लोगों के बीच जाकर चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। आज पार्टी प्रचार का 15वां दिन है और पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है। चुनाव में वोटिंग करने के लिए लोग सुबह से लाइन लगाए खड़े है। जिसमें कोविड-19 व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

आज दमदमा अभयपुर गुवाहाटी में लंच के दौरान हरियाणा के यशस्वी सांसद संजय भाटिया, मध्यप्रदेश में संगठन मंत्री सुभाष भगत व पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने साथ बैठकर भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए विचार साझा किए।

विपुल गोयल ने फोन पर बताया की असम में दोबारा से कमल खिलेगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। इससे पहले कल बरखेत्री विधानसभा में अल्पसंख्यक क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी नारायण डेका के साथ जनसभा को सम्बोधित किया था। असम में पहले से ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और लोगों में पार्टी के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पार्टी के प्रत्याशी नारायण डेका की दोबारा से विधानसभा में विजय निश्चित है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.