22 मार्च, फरीदाबाद । रविवार को पंजाब के तरनतारन जिले में पुलिस और निहंग सिखों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस हिंसक झड़प में दो SHO गंभीर रूप से घायल हो गए। और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मुठभेड़ में दो निहंग सिखों को भी मार गिराया है।
आपको बता दे कि रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि तरनतारन के सुर सिंह गांव में दो निहंग सिख छुपे हुए हैं जो महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब में हुई एक हत्या के आरोपी हैं। जिसके बाद वल्टोहा और खेमकरण थाने की पुलिस आरोपियों को पकड़ने गई। लेकिन पुलिस के पहुंचते ही निहंग सिखों के वेश में कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। धारदार हथियार से हुए इस हमले में एसएचओ नरेंद्र सिंह और एसएचओ बलविंदर सिंह घायल हो गए।
मारे गए दोनों निहंग सिखों की पहचान आनंदपुर निवासी महताब सिंह और अमृतसर निवासी गुरदेव सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने निहंग सिखों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है।