Friday, June 2, 2023

Latest Posts

ग्रामीणों ने किसान हित में काम करने पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का जताया आभार

20 मार्च, फरीदाबाद । पृथला क्षेत्र के सागरपुर, सुनपेड़, साहूपुरा और मलेरना गांवो के लोगों ने शनिवार को कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से मिलकर बाई पास रोड से सागरपुर गांव तक बाम्बे के साथ सड़क बनवाने की मांग की साथ ही किसानों के खेतों में पानी पहुंचने के लिए बाम्बे को पक्का बनवाने के लिए उनका धन्यवाद प्रकट किया। ग्रामीणों ने कहा कि भाजपा की हरियाणा सरकार पूरी तरह से किसानों को समर्पित है किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए और किसान को उसकी फसल का उचित दाम दिलाने के लिए, पक्की सड़कें, हर समय बिजली देने के लिए हरियाणा सरकार सारे प्रबंध कर रही है आज ग्रामीण क्षेत्र में लोग भाजपा सरकार से पूरी तरह संतुष्ट नजर आते हैं किसानों के आशीर्वाद से ही भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा प्रदेश के अंदर जनता की सेवा करने का दूसरी बार अवसर मिला है कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा जी ने सभी को बाम्बे के साथ बाई रोड से सागरपुर गांव तक सड़क बनवाने का एवं मलेरणा और सुनपेड़ गांव के बीच पुलिया बनवाने का आश्वासन दिया है। इसके लिए ग्रामीणों ने उनका आभार प्रकट किया और कहा कि यह दोनों काम होने से दर्जनभर गांवों के किसानों को बहुत लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर भाजपा पैनलिस्ट प्रदेश प्रवक्ता विजेंद्र नेहरा के नेतृत्व में आए ग्रामीणों में जिला पार्षद अवतार सारंग, पूर्व सरपंच वीरेंद्र यादव, पूर्व सरपंच निरंजन नेहरा, पूर्व सरपंच बृजपाल नेहरा, रामपाल यादव, निसार अहमद, ठाकुर बिन्नू सिंह, मुकेश यादव, सुनील यादव सहित और भी कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.