3 फरवरी, फरीदाबाद । बल्लभगढ़ एसडीएम श्रीमती अपराजिता के मार्गदर्शन व महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती शकुंतला रखेजा की अध्यक्षता में आज सर्कल सुपरवाइजर श्रीमती शालू द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर गांव की किशोरियों ने भाग लिया व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित सुंदर सुंदर स्लोगन पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभा दर्शाई। इस प्रतियोगिता के बाद गांव समयपुर के लोगों को जागरूक करने के लिए बृज मंडली द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसका उद्देश्य लोगों तक सही पोषण, व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम का लाभ उठाने हेतु लोगों को जागरूक किया गया ।स्लोगन प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक के दौरान सभी लोगों में जोश दिखाई दिया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आंचल दूसरे स्थान पर पायल व तीसरा स्थान योगिता रही। सभी प्रतिभागियों को चॉकलेट प्रोत्साहन के रूप में दी गई ताकि इन बच्चियों का हौसला इसी प्रकार बरकरार रहे और आने वाले समय में यह अपनी प्रतिभा को ऐसे ही उजागर करती रहे। सभी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व सही पोषण देश रोशन के नारे लगाकर इस कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर आंगनवाड़ी वर्कर्स श्रीमती अशोक बाला राजेश व आंगनवाड़ी हेल्पर मौजूद रही।