1 फरवरी – फरीदाबाद । रंजिश के चलते गोली मारकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफतार किया है। जिसे अदालत में पेश करके 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता हैडकांस्टेबल संजय ने बताया की 17 जनवरी को गांव अमरौली निवासी नरेश ने हसनपुर पुलिस को अपना ब्यान दर्ज कराया कि वर्ष 2015 में रविन्द्र उर्फ रवि निवासी गांव अमरौली की किसी ने हत्या कर दी थी, जिसमें आरोप पीडित पर लगे थे, जिसमें वह अदालत से बरी हो गया था। इसी रंजिसवश रविन्द्र उर्फ रवि निवासी गांव अमरौली ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 16 जनवरी को अमरौली से गांव गुलाबद जाते समय गांव चव्वन का नंगला के पास उस पर जान से मारने के लिए कई बार गोली से वार किए और उसे मरा छोडकर भाग गए। जिस पर हसनपुर पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके अपराधियों की तलाश में जुट गई, जो इसी दौरान हसनपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल सिंह को गुप्त सूचना मिली कि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गांव बिलोचपुर में हैं। जिस सूचना पर एएसआई आस मौहम्मद के नेतृत्व में टीम गठित करके मौका से आरोपी को दबोच लिया, जिसकी पहचान रविन्द्र उर्फ रवि पुत्र सतवीर निवासी गांव अमरौली के रूप में हुई। आरोपी को आज पेश अदालत कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है।