13 फरवरी, फरीदाबाद । राज्य के वरिष्ठ कन्या माध्यमिक पाठशाला फरीदाबाद ओल्ड में हसला (हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन) की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक प्रधान संदीप चौहान की अध्यक्षता में शुरू स्कूल के प्रिंसिपल महेंद्र सिंह जी ने स्कूल स्टाफ के साथ मिलकर नई कार्यकारिणी का स्वागत किया। इस बैठक में वरिष्ठ उप प्रधान मनु स्मृति, बल्लभगढ़ ब्लॉक के प्रधान राजेंदर, फरीदाबाद ब्लाक के प्रधान डॉ. कुलदीप के साथ कार्यकारिणी के लगभग सभी सदस्यों ने भाग लिया l
बैठक में 14 मार्च 2021 को होने वाले राज्य कार्यकारणी के चुनाव के बारे में, 2016 के एलटीसी की बकाया राशि जो अभी तक कई लेक्चरर को नही मिल सकी है इस बारे, बच्चों को रिहायशी प्रमाण पत्रो में आने वाली परेशानियो के बारे में, महिला लेक्चर को CCL (चाइल्ड केअर लीव) में आने वाली समस्याओ के बारे में तथा कई लेक्चर के एसीपी केस संबंधी समस्या आने के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। प्रधान संदीप चौहान ने सभी साथियों को आश्वस्त किया कि उनकी कार्यकारिणी इन समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास करेगी तथा इस बारे जल्दी ही कार्यकारणी के पदाधिकारी संबंधित अधिकारियों से मिलेंगे।