26 दिसंबर – फरीदाबाद । महिंद्रा थार के शौकीन अब और मजा उठा सकेंगे। महिंद्रा के शौकीनों के लिए लेकर आ रही है 2021 मे दमदार और बेस्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा थार और वहीं मारुति भी अपनी एक ऐसी कार लेकर सड़को पर दिखाई देगी। जो टक्कर देगी महिंद्रा की थार को जो की महिंद्रा की थार की बराबरी नही कर पाएगी।
थार और जिम्नी दोनों की ही डिजाइन बॉक्सी है। जहां थार का डिजाइन कुछ-कुछ जीप कारो की याद दिलाता है। वहीं जिम्नी का अपना ही एक अलग डिजाइन है। अगर बात की जाए एक दमदार डिजाइनिंग की तो नई थार ज्यादा आकर्षक लगती है। जिम्नी भी काफी दमदार दिखाई देती है और कुछ सालों पहले ही शोकेस होने के बावजूद इसका डिजाइन पुराना नहीं हुआ है।
महिंद्रा थार का डिजाइन अमेरिकन ऑफ रोडर कारो की याद दिलाता है। जो लोगों को काफी पसंद भी आया है। इसके डिज़ाइन और लुक को देखते ही आपकी भुख भाग जाएगी क्यूंकि पहले वाली थार से ज्यादा नई थार को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की लोग उसको देखते ही उसको खरीदने का सपना देखने लगते है।
अगर दोनो के फीचर्स की बात करे तो थार और जिम्नी में से सबसे बेस्ट फीचर्स आपको महिंद्रा की थार में ही आपको देखने के लिए मिलेंगे और सबसे खास बात आपको महिंद्रा की थार में ये मिलेगी की थार आपको डीजल और पेट्रोल दोनो वैरियंट्स में आपको मिलेगी वंही मारुति की जिम्नी आपको पेट्रोल में ही मिलेगी वो आप खुद देख सकते है की आप गाड़ी डीजल या पेट्रोल में लेना पसंद करेंगे। थार LX पेट्रोल-मैनुअल की कीमत 12.49 लाख रुपए है, जबकि डीजल मॉडल की शुरुआती कीमत 12.85 लाख रुपये है और वही मारुति जिम्नी की बात करे तो उसके पेट्रोल वैरिएंट की सुरुआत 10 लाख से होगी।
नोट:-अगर आप एक बेस्ट फीचर्स और एक दमदार गाड़ी देख रहे है, तो आप महिंद्रा की थार ले सकते है और अगर आप एक छोटी सी जिप्सी का आंनद लेना चाहते है, तो आप मारुति जिम्नी की ओर रुख कर सकते है।